हम जबसे खाटू जाने लगे
Hum Jab Se Khatu Jaane Lage
Hum Jab Se Khatu Jaane Lage -HD Video Download
खुशियों के बादल छाने लगे,
मेरी ये ज़िंदगी बदल सी गई,
पत्थर से भी ज्यादा सस्ती थी,
अपनों की आँखों में चुभती थी,
जग वाले भी मुझपे हस्ते थे,
बेबस वेचारा समझते थे,
लेके उनके कर्म टूटे सारे भ्रम,
अपना कहने में भी अब तो आती शर्म,
हम जब से श्याम को मानने लगे,
दिल की उनको सुनाने लगे,
मेरी ये ज़िंदगी बदल सी गई,
पग पग पे रास्ता दिखाया है,
अनमोल हमको बनाया है,
गुमनाम थे हम तो बरसो से,
दुनियाँ में नाम दिलाया है,
इनका उपकार है सुखी परिवार है,
इनकी रहमत से ही जीवन गुलजार है,
हम जबसे श्याम श्याम गाने लगे,
चौखट पे सिर को झुकाने लगे,
मेरी ये ज़िंदगी बदल सी गई,
दुःख में भी आंसू टपकते थे,
खुशियों में भी अब ये बहते है,
बाबा की फुल किरपा मुझपे,
अब तो यही सब कहते है,
श्याम गौरव मेरा मेरी पहचान है
मेरा सम्मान है मेरी मुस्कान है,
हम जबसे गुणगान गाने लगे
भक्ति में खुद को रमाने लगे,
मेरी ये ज़िंदगी बदल सी गई,
हम जबसे खाटू जाने लगे
खुशियों के बादल छाने लगे,
मेरी ये ज़िंदगी बदल सी गई,