कृष्णा हिंदी भजन | सजा है साँवरे दया का द्वार हिंदी भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
सजा है साँवरे दया का द्वार,
छोड़ कर के कहाँ जाएं हम,
सजा है सांवरे दया का द्वार,
सजा है सांवरे दया का द्वार।।
बंधन ये विश्वास का जो,
दाता तुमसे जोड़ा,
तेरे भरोसे पर हमने,
अपना सब कुछ छोड़ा,
हो ना जाना कहीं,
हो ना जाना कहीं,
बाबा हमसे खफा,
सजा है सांवरे दया का द्वार,
सजा है सांवरे दया का द्वार।।
नैन सफ़ल हो जाते है,
दर्शन मिलते तेरे,
तन मन धन सब अर्पण है,
हर पल शाम सवेरे,
तूने जिसको दिया,
तूने जिसको दिया,
उसका घर भर दिया,
सजा है सांवरे दया का द्वार,
सजा है सांवरे दया का द्वार।।
जिसको जग ठुकराता है,
उसको तुम अपनाते,
दीन दुखी और निर्बल को,
अपने गले लगाते,
ऐसा दाता कहीं,
ऐसा दाता कहीं,
मैंने देखा नहीं,
सजा है सांवरे दया का द्वार,
सजा है सांवरे दया का द्वार।।
सजा है साँवरे दया का द्वार,
छोड़ कर के कहाँ जाएं हम,...
कृष्णा हिंदी भजन | हारा मैं जब जब भी साथ निभाया हिंदी भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
हारा मैं जब जब भी,
साथ निभाया,
हर मुश्किल में,
दौड़ा चला आया,
खाटू जाऊं तेरी,
हर ग्यारस पर,
शुक्रिया मेरे श्याम,
मेरे खाटू वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम,
मेरे मुरली वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम।।
जब भी प्रेमी तेरा,
भटक गया था,
मुश्किल में वो,
अटक गया था,
तूने दिखाई उसे,
राह ओ बाबा मेरे,
लीले वाले श्याम,
मेरे खाटू वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम,
मेरे मुरली वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम।।
जो भी शरण तेरी,
हार के आता,
खाली झोली,
भर ले जाता,
साथ तू उसके चल,
पड़ता है खाटू वाले,
मुरली वाले श्याम,
मेरे खाटू वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम,
मेरे मुरली वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम।।
प्रेमी जब तेरे दर पे,
ढोक लगाता,
मुसीबत सबकी,
दूर भगाता,
कष्टों को उसके,
हर लेता है खाटू वाले,
प्रेमियों के बाबा श्याम,
मेरे खाटू वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम,
मेरे मुरली व...
कृष्णा हिंदी भजन | ऊँगली पे कन्हैया नचावे दुनिया सारी हिंदी भजन लिरिक्स
कृष्णा हिंदी भजन | ऊँगली पे कन्हैया नचावे दुनिया सारी हिंदी भजन लिरिक्स
Source link
खाटू श्याम भजन | जब जब आता हूँ साँवरिया मैं तेरे दरबार भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
जब जब आता हूँ,
साँवरिया मैं तेरे दरबार,
कभी नैनों में खो जाऊँ,
कभी भजनों में खो जाऊँ,
भूलू दरकार,
जब जब आता हूं,
साँवरिया मैं तेरे दरबार।।
माँगना क्या है सोच के आता हूँ,
पर्चे पर भी लिख के लाता हूँ,
दर्शन होते बाबा जब तेरे,
सुध बुध अपनी भूल मैं जाता हूँ,
सोचा जो भूल गया मैं,
लिखा जो पढ़ न सका मैं,
बाबा हर बार,
जब जब आता हूं,
साँवरिया मैं तेरे दरबार।।
दयोड़ी पर मैं जब तेरी चढ़ता,
दिल मेरा खुशियों से ये भरता,
मिलकर तुमको सब बतलाऊँगा,
अपने दिल का हाल सुनाऊँगा,
न जाने क्या हो जाता,
मैं तुझमें ही खो जाता,
मेरे सरकार,
जब जब आता हूं,
साँवरिया मैं तेरे दरबार।।
तुमसे बिछुड़कर याद मुझे आया,
भूल गया जो माँगने था आया,
कहता ‘कमल’ पर अंतर्यामी तू,
बिन बोले तुझे समझ सभी आया,
सोचा जो वो ही दिया है,
उससे ही ज्यादा दिया...
खाटू श्याम भजन | मेरा श्याम सलोना रे देखो दोनो हाथ लुटाए हिंदी भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
मेरा श्याम सलोना रे,
देखो दोनो हाथ लुटाए,
जो कोई माँगे सच्चे मन से,
जो कोई माँगे सच्चे मन से,
झोली भर ले जाए,
मेरा श्याम सलोंना रे,
देखो दोनो हाथ लुटाए।।
कहने वाला हो तो ये,
भक्तों की बात बनता,
सुन पुकार भक्तों की,
बाबा दौड़ा दौड़ा आता,
तू भी अरज लगा ले रे,
बंदे काहे को शरमाये,
जो कोई माँगे सच्चे मन से,
झोली भर ले जाए,
मेरा श्याम सलोंना रे,
देखो दोनो हाथ लुटाए।।
नही खज़ाना खाली हो,
भरपूर रहे भंडारा,
भक्तों को जी भर के लूटाता,
बाबा श्याम हमारा,
तू भी ज्योत जगा ले रे,
तेरी दीवाली मन जाए,
जो कोई माँगे सच्चे मन से,
झोली भर ले जाए,
मेरा श्याम सलोंना रे,
देखो दोनो हाथ लुटाए।।
हाथ हज़ारों इनके भैया,
थके नही मेरा बाबा,
लेने वाला थक जाता जब,
बाबा श्याम लूटाता,
तू भी शक्ति पा ले रे,
बंदे मौका काहे गव...
खाटू श्याम भजन | मेरा श्याम ही आता है हिंदी भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
जब दुःख के दिनों में कोई,
नहीं काम आता है,
तब श्याम ही आता है,
मेरा श्याम ही आता है,
जब जब नैया डोले,
और मन घबराता है,
तब श्याम हीं आता है,
मेरा श्याम ही आता है।।
मतलब की दुनिया में,
पग पग पर धोखा है,
एक श्याम ही है जिस पर,
मुझे दिल से भरोसा है,
जब दिल के घावो को,
कोई देख ना पाता है,
तब श्याम हीं आता है,
मेरा श्याम ही आता है।।
जब जब ठोकर खाऊं,
दुनिया वाले हँसते,
अपनों से सहारा क्या,
उल्टा ताने कसते,
जब हर कोई मुंह मोड़े,
और जी को जलाता है,
तब श्याम हीं आता है,
मेरा श्याम ही आता है।।
परिवार मेरा सारा,
अब इसके हवाले है,
किस्मत वाला हूँ मैं,
मुझे श्याम संभाले है,
जब जब तूफ़ान कोई,
मेरे सामने आता है,
तब श्याम हीं आता है,
मेरा श्याम ही आता है।।
मैंने श्याम से कर डाला,
सौदा ज़िंदगानी का,
अब तो आधार है बस,
वही मेरी ...
खाटू श्याम भजन | खाटू में बैठा श्याम लगे जान से प्यारा है भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
हारे का सहारा है,
मेरी आँखों का तारा है,
खाटू में बैठा श्याम,
लगे जान से प्यारा है,
हारे का सहारा है,
मेरी आँखों का तारा है।।
दुःख अपने सुनाऊं मैं,
वो सुनता है सबकी,
लखदाता श्याम प्रभु,
मुझे कहने दो मन की,
दिलदार हमारा है,
भक्तों का दुलारा है,
खाटु में बैठा श्याम,
लगे जान से प्यारा है,
हारे का सहारा है,
मेरी आँखों का तारा है।।
मेरे दुःख के दिनों में श्याम,
मुझे दर पे बुलाते हो,
कहने की जरुरत क्या,
भव पार लगाते हो,
वो देख समझ लेता,
आँखों में जो धारा है,
खाटु में बैठा श्याम,
लगे जान से प्यारा है,
हारे का सहारा है,
मेरी आँखों का तारा है।।
मैंने जब भी पुकारा है,
तूने दिया सहारा है,
जीने का मतलब तो,
प्रभु श्याम हमारा है,
अब ‘चहल’ दीवाने को,
बस तेरा सहारा है,
खाटु में बैठा श्याम,
लगे जान से प्यारा है,...
खाटू श्याम भजन | सारी दुनिया में ऊँची मेरी शान हो गई भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
सारी दुनिया में ऊँची,
मेरी शान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से,
पहचान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से,
पहचान हो गई।।
मैं था निर्बल बड़ा,
बेसहरा बड़ा,
मुश्किलों से अकेला,
लड़ा था बड़ा,
सारी दुनिया ही मुझ पर,
मेहरबान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से,
पहचान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से,
पहचान हो गई।।
मुझको भक्ति में इनकी,
आनंद आ गया,
मेरी बेरंग दुनिया में,
रंग छा गया,
सारी दुनिया की खुशियाँ,
मेरे नाम हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से,
पहचान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से,
पहचान हो गई।।
ज्यादा कहता मगर,
कह नहीं पा रहा,
चुप रहता मगर,
रह नहीं पा रहा,
‘मित्तल’ की जान,
इन पर कुर्बान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से,
पहचान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से,
पहचान हो गई।।
सारी दुनिया में ऊँची,
मेरी शान हो गई,
जबसे खाटू वाले...
खाटू श्याम भजन | जहाँ दर्दे दिल को मिल जाता आराम है हिंदी भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
जहाँ दर्दे दिल को,
मिल जाता आराम है,
कुछ और नहीं वो,
केवल खाटू धाम है,
अरे कौन मिटाता दर्द,
क्या उसका नाम है,
बाबा श्याम है वो,
बाबा श्याम है,
जहाँ दर्दें दिल को,
मिल जाता आराम है,
कुछ और नहीं वो,
केवल खाटू धाम है।।
मैंने दर दर ठोकर खाई,
फिर याद तुम्हारी आई,
मैं मुंह से कुछ ना बोला,
बस आँखे भर भर आई,
गिरने से पहले,
आंसू लेता थाम है,
बाबा श्याम है वो,
बाबा श्याम है,
जहाँ दर्दें दिल को,
मिल जाता आराम है,
कुछ और नहीं वो,
केवल खाटू धाम है।।
अब दुनिया कुछ भी बोले,
तेरे रहते हम ना डोले,
हो बीच भंवर में नैया,
कितने खाए हिचकोले,
नैया का माझी,
जब तू मेरा श्याम है,
बाबा श्याम है वो,
बाबा श्याम है,
जहाँ दर्दें दिल को,
मिल जाता आराम है,
कुछ और नहीं वो,
केवल खाटू धाम है।।
एक तेरी बदौलत बाबा,
परिवार मेरा है प...
खाटू श्याम भजन | जैसे जैसे दर पे तेरे झुकता चला गया भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
जैसे जैसे दर पे तेरे,
झुकता चला गया,
वैसे वैसे मैं तो ऊंचा,
उठता चला गया,
जैसे जैसे दर पे तेरें।।
देर से समझा तुझको मैं,
प्रभु ये भूल हुई मेरी,
सांवरे माथे पे अब तो धूल तेरी है,
जैसे जैसे भजनो में मैं,
रमता चला गया,
वैसे वैसे मैं तो ऊंचा,
उठता चला गया,
जैसे जैसे दर पे तेरें।।
मैं तो मानु मेरी चिंता,
है हरदम तू ही तो करता,
मांगने से पहले मेरी,
श्याम तू झोली है भरता,
जैसे जैसे हारे के संग,
चलता चला गया,
वैसे वैसे मैं तो ऊंचा,
उठता चला गया,
जैसे जैसे दर पे तेरें।।
जब भी कोई संकट आया,
तुझे हाजिर मैंने पाया,
‘हर्ष’ जीवन की खुशियों में,
तुझे शामिल मैंने पाया,
जैसे जैसे श्री चरणों में,
गिरता चला गया,
वैसे वैसे मैं तो ऊंचा,
उठता चला गया,
जैसे जैसे दर पे तेरें।।
जैसे जैसे दर पे तेरे,
झुकता चला गया,
वैसे वैसे म...
खाटू श्याम भजन | मैं तेरी हूँ घनश्याम मगर ना कह पाऊं भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
अपने दिल के अरमान,
मैं कैसे बतलाऊँ,
मैं तेरी हूँ घनश्याम,
मगर ना कह पाऊं,
गजेंद्र की पुकार पर,
दौड़ा चला आया,
दिल में मेरे जो दर्द था,
तू सुन नहीं पाया,
रख ले मेरा भी मान,
मैं कितनी हूँ परेशान,
मैं कैसे समझाऊं,
मैं तेरी हूं घनश्याम,
मगर ना कह पाऊं।।
तेरे बिन तड़पती हूँ,
कभी देख श्याम तू आकर,
मेरा कौन है दुनिया में,
मैं रोऊँ किसके आगे जाकर,
मैं लेकर तेरा नाम,
मैं लेकर तेरा नाम,
यहीं पर मर जाऊं,
मैं तेरी हूं घनश्याम,
मगर ना कह पाऊं।।
अपने दिल के अरमान,
मैं कैसे बतलाऊँ,
मैं तेरी हूँ घनश्याम,
मगर ना कह पाऊं,
गजेंद्र की पुकार पर,
दौड़ा चला आया,
दिल में मेरे जो दर्द था,
तू सुन नहीं पाया,
रख ले मेरा भी मान,
मैं कितनी हूँ परेशान,
मैं कैसे समझाऊं,
मैं तेरी हूं घनश्याम,
मगर ना कह पाऊं।।
Source link...
खाटू श्याम भजन | मेरे श्याम के रहते क्यों करता फिकर भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
संकट को आने दो,
तूफान मंडराने दो,
मेरे श्याम के रहते,
तुझे किस बात का है डर,
क्यों करता फिकर,
संकट को आने दों,
तूफान मंडराने दो।।
संकट आते है आएँगे जाएँगे,
श्याम के रहते,
कुछ ना तेरा कर पाएँगे,
इनके रहते क्यों भटक रहा,
इधर से उधर,
क्यों करता फिकर,
संकट को आने दों,
तूफान मंडराने दो।।
कश्ती तेरी लहरे रोक ना पाएंगी,
खुद ही तुझे तेरी,
मंजिल तक पहुंचाएगी,
क्या रोके कोई उसको,
जिसपे श्याम की नजर,
क्यों करता फिकर,
संकट को आने दों,
तूफान मंडराने दो।।
कैसे हो हालात ये साथ निभाएगा,
लाज बचाने,
आता रहा और आएगा,
सुख दुःख का साथी बनकर,
साथ चलेगा उम्र भर,
क्यों करता फिकर,
संकट को आने दों,
तूफान मंडराने दो।।
‘शानू’ की हर बिगड़ी बात संवारी है,
कर ले यकीन,
क्योंकि अब तेरी बारी है,
तू छोड़ के सबकुछ,
करले इन पर थोडा सबर,
क्...
खाटू श्याम भजन | बात अलग है खाटू वाले श्याम तेरे दरबार की भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
बात अलग है खाटू वाले,
श्याम तेरे दरबार की,
आदत सी है इन अँखियों को,
श्याम तेरे दीदार की।।
शीश मुकुट पे मोर की पंखिया,
जादूगरी है श्याम तेरी अँखियाँ,
चमक अनोखी श्याम तेरे इस,
गल वैजन्ती हार की,
बात अलग है खाटु वाले,
श्याम तेरे दरबार की।।
मोरछड़ी जो तेरी लहराए,
लगता यूँ चलती हो पावन हवाएं,
खुशियां भरी है तेरे दामन में,
इस सारे संसार की,
बात अलग है खाटु वाले,
श्याम तेरे दरबार की।।
ऊँची अटारी बैठा मुरारी,
झोली भरे सबकी ये बारी बारी,
‘गोलू’ श्याम की राहें है बस,
जीवन के उद्धार की,
बात अलग है खाटु वाले,
श्याम तेरे दरबार की।।
बात अलग है खाटू वाले,
श्याम तेरे दरबार की,
आदत सी है इन अँखियों को,
श्याम तेरे दीदार की।।
Source link...
खाटू श्याम भजन | श्याम बाबा से नजरे लड़ी मेरी किस्मत है जबसे बनी लिरिक्स - Bhakti Gaane
श्याम बाबा से नजरे लड़ी,
मेरी किस्मत है जबसे बनी,
मैं तो बलिहारी हूँ आपका,
तूने बिगड़ी बना दी मेरी,
श्याम बाबा से नजरें लड़ी,
मेरी किस्मत है जबसे बनी।।
मन की आँखों से देखूं तुम्हे,
इन आँखों से दिखता नहीं,
तुझको दिल में बसा लूँ प्रभु,
दिल में और कोई रहता नहीं,
मन के मंदिर में आ के प्रभु,
बैठ जा बाबा तू दो घड़ी,
श्याम बाबा से नजरें लड़ी,
मेरी किस्मत है जबसे बनी।।
बिन तेरे मैं कैसे जियूं,
मेरा जनम है तेरे लिए,
मेरे जीवन की हर सांस तू,
जीना मरना है तेरे लिए,
मेरे रहबर भी हर राह पे,
सिर पे लहराई मोरछड़ी,
श्याम बाबा से नजरें लड़ी,
मेरी किस्मत है जबसे बनी।।
कई जन्मों से प्यासा हूँ,
प्यासे नयन है दीदार के,
एक झलक दिखा दो प्रभु,
दास आ बैठा दरबार पे,
अब तो ‘चहल’ दीवाने की श्याम,
अर्जी चरणों में तेरे पड़ी,
...
खाटू श्याम भजन | तेरे भरोसे बैठ्यो सांवरे बोल कहा मैं जाऊं हिंदी भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
तेरे भरोसे बैठ्यो सांवरे,
बोल कहा मैं जाऊं,
मालिक हैं जब तू ही मेरा,
किससे आस लगाऊं,
तेरे भरोसे बैठ्यो साँवरे।।
कौन सा ऐसा कर्म है मेरा,
जो दुख मुझे सताते हैं,
कहते हैं ऋषि मुनि और ग्यानी,
सुख दुख आते जाते हैं,
माने ना ये मनवा मेरा,
कैसे धीर बँधाऊँ,
मालिक हैं जब तू ही मेरा,
किससे आस लगाऊं,
तेरे भरोसे बैठ्यो साँवरे।।
भाई बंधु रिश्ते नाते,
सुख में साथ निभाते हैं,
बदल गए हालात जो मेरे,
नज़र नही वो आते हैं,
एक भरोसा तेरा मुझको,
हर पल संग मैं पाउ,
मालिक हैं जब तू ही मेरा,
किससे आस लगाऊं,
तेरे भरोसे बैठ्यो साँवरे।।
छोड़ के झूठे बंधन सारे,
तेरी सरण में आया,
ना काबिल था इन चरणो के,
फिर भी गले लगाया,
ऐसी किरपा कर ‘गोपाल’ पे,
महिमा तेरी गाऊ,
मालिक हैं जब तू ही मेरा,
किससे आस लगाऊं,
तेरे भरोसे बैठ्यो ...
खाटू श्याम भजन | याद थारी आवे रे घणो ही सतावे रे श्याम भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
याद थारी आवे रे,
घणो ही सतावे रे।।
वापस कईया आऊँ सांवरा,
जी ना लागे रे,
पंछी बण बण हिवड़ो म्हारो,
खाटू भागे रे,
म्हारे मन में उठे हिलोरे,
याद घणेरी आवे,
कईया छोड़ के जाऊं सांवरा,
मनड़ा कुण समझावे,
याद थारी आवें रे,
घणो ही सतावे रे।।
म्हारे मन री पीड़ सांवरिया,
थे ही जानो हो,
कुण मन का काला कूण धोला,
थे ही पिछाणो हो,
हे सांवल सरकार याद थारी,
म्हाने क्यों तड़पावे
आऊँ हंसता गाता नैना,
जाता नीर बहावे,
याद थारी आवें रे,
घणो ही सतावे रे।।
जद जद कसक उठे म्हारे मन में,
खाटू दौड्या आवा,
बैठके थारी ड्योढ़ी ऊपर,
सगली बात बातावा,
कद सी करोला म्हारे मन री,
इतना तो बतलाओ,
जैयां मैं आश्यां थारे दर,
म्हारे घर कदे आओ,
याद थारी आवें रे,
घणो ही सतावे रे।।
रोए जद सेवकिया थारी,
आख्यां भी भर आवे,
मोटे मोटे नैना से,
आंसूडा ...
खाटू श्याम भजन | संकट से सब जूझ रहे है मोरछड़ी लहराओ अब भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
दर्शन को तरसे ये नैना,
एक छवि दिखलाओ अब,
संकट से सब जूझ रहे है,
मोरछड़ी लहराओ अब,
मोरछड़ी लहराओ बाबा,
मोरछड़ी लहराओ अब।।
तेरे खाटू की ये गलियां,
सुनी नहीं सुहाती है,
हाथ लगा चौखट को लौटे,
आँखे भर भर आती है,
बिना मिले जो लौट चले है,
उनसे मिलने आओ अब,
उनसे मिलने आओ बाबा,
उनसे मिलने आओ अब,
मोरछड़ी लहराओ बाबा,
मोरछड़ी लहराओ अब।।
ये इतिहास गवाह खाटू का,
पहले ऐसा हुआ नहीं,
लखदातारी श्याम प्रभु ने,
दर्शन किसी को दिया नहीं,
कैसी ये उलझी है गुत्थी,
श्याम इसे सुलझाओ अब,
मोरछड़ी लहराओ बाबा,
मोरछड़ी लहराओ अब।।
बेचैनी है मन में ‘सौरभ’,
बिन दर्शन जो लौट गए,
कैसे भाव है उन भक्तों के,
बाबा तुम तो समझ ही गए,
मिलूंगा सारे भक्तो से मैं,
ऐसा हुकुम सुनाओ अब,
ऐसा हुकुम सुनाओ बाबा,
ऐसा हुकुम सुनाओ अब,
मोरछड़ी लहराओ बाबा...
खाटू श्याम भजन | इतना क्या कम है उपकार तेरा भजन लिरिक्स - Bhakti Gaane
इतना क्या कम है उपकार तेरा,
इज्जत की रोटी खाता परिवार मेरा,
इतना क्या कम हैं।।
यूँ ख्वाहिशो की सीमा कहाँ है,
जो है जरुरत वो मिल रहा है,
रुकने दिया ना कोई काम मेरा,
रुकने दिया ना कोई काम मेरा,
इतना क्या कम हैं उपकार तेरा,
इज्जत की रोटी खाता परिवार मेरा,
इतना क्या कम हैं।।
औकात से ज्यादा तुमने दिया है,
मेरे लिए तूने सब कुछ किया है,
कैसे मैं भूलूंगा अहसान तेरा,
कैसे मैं भूलूंगा अहसान तेरा,
इतना क्या कम हैं उपकार तेरा,
इज्जत की रोटी खाता परिवार मेरा,
इतना क्या कम हैं।।
इज्जत का गहना लुटने दिया ना,
दुनिया के आगे सर झुकने दिया ना,
फैला ना किसी के आगे ये हाथ मेरा,
फैला ना किसी के आगे ये हाथ मेरा,
इतना क्या कम हैं उपकार तेरा,
इज्जत की रोटी खाता परिवार मेरा,
इतना क्या कम हैं।।
विश्वास ‘सोनू’ है मेरे मन में,
नेकी छिपी ...