रहना तू युही मेरे साथ में ” लुट गए ” फिल्मी तर्ज हिंदी भजन लिरिक्स

रहना तू युही मेरे साथ में ” लुट गए ” फिल्मी तर्ज हिंदी भजन लिरिक्स


श्याम मेरे श्याम
श्याम आजा श्याम

नैना मिले हैं तुमसे जब से
मैं तो जोगन तेरी हो गयी
कान्हा तू हैं मुझको भाया
दिल धड़कन में तू ही समाया
तेरी प्रीत में ऐसे खो गयी
तेरी आदा तो सबसे जुदा हैं

दिल पे तेरा नाम लिखा हैं
अब तो मेरी जिंदगी हैं तेरे हाथ में
ओह्ह मेरे श्याम सुनले ओह्ह मेरे घनश्याम
रहना तू युही मेरे साथ में
तू ही हैं धड़कन में आँखों में तू
बसता हैं तू अब तो मेरी सांस में
ओह्ह मेरे श्याम

ये बहरे ये नज़ारे कुछ नहीं हैं बिन तुम्हारे
तेरे बिन ये लगते फीके तू बतादे मैं क्या करू
कोई वीरा अब नहीं हैं इस जहा में कुछ सहारा
मांझी तू ही श्याम मेरा
तू ही बता दे मैं क्या करू

मेरे दिल की तुझको पता हैं
जानती ये दुनिया क्या हैं
काम तू ही आया तनहा रात में
ओह्ह मेरे श्याम सुनले ओह्ह मेरे धनश्याम
रहना तू युही मेरे साथ में
तू ही हैं धड़कन में आँखों में तू
बसता हैं तू अब तो मेरी सांस में
ओह्ह मेरे श्याम …..

मैं दिवानी ये न जानी
मैंने लोगो कि ना मानी
ये देते मुझको ताने
मुझको परवाह ही नहीं

मैंने अपना तुमको माना
साथ तेरा ये पहचाना
नजरो को अब जचता
कोई दूसरा ही नहीं
मेरे दिल की ये सदा हैं
हो सकता तू न जुदा हैं
इतनी हैं सच्चाई मेरी बात में
ओह्ह मेरे श्याम सुनले ओह्ह मेरे धनश्याम
रहना तू युही मेरे साथ में
तू ही हैं धड़कन में आँखों में तू
बसता हैं तू अब तो मेरी सांस में
ओह्ह मेरे श्याम …..

तेरे दर के बनके दासी
पूजा करती हु तुम्हारी
तेरे चरणों को छोड़कर मैं जाउंगी नाही
दुनिया रूठे रिश्ते टूटे
मुझको लगते झूटे
नाम तेरा मैं कान्हा मैं बिसराऊंगी नहीं
रंग तेरा मुझपे चढ़ा हैं
अपनी हद से आगे बड़ा हैं
कुछ नहीं हैं मुरली वाले मेरे हाथ में
ओह्ह मेरे श्याम सुनले ओह्ह मेरे धनश्याम
रहना तू युही मेरे साथ में
तू ही हैं धड़कन में आँखों में तू
बसता हैं तू अब तो मेरी सांस में
ओह्ह मेरे श्याम …..





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *