जितना राधा रोई रोई कान्हा के लिए | कन्हैया उतना रोया रोया है सुदामा के लिए |Mukesh Bagda | Full HD

जितना राधा रोई रोई कान्हा के लिए | कन्हैया उतना रोया रोया है सुदामा के लिए |Mukesh Bagda | Full HD

#BhaktiGaane #DevotionalSongs


Songs Info :There are very beautiful bhajans that will hear you become disturbed, many such Bhajans are available in Bhaktigaane, listen to yourself and also tell others and share them together to help us

Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे



आज का सबसे खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाला भजन||

Lyrics :
प्रेमियों अक्सर कहा जाता है, की भक्त हमेशा अपने भगवान को याद करके रोते हैं, और भगवान अपने भक्तों की परीक्षा भी लेता है, और उन्हें रुलाता भी है |

कृष्ण, जिसे याद करके, ना जाने कितने ने आंसू बहाए, चाहे माता-पिता हो, चाहे गोपियां हो, चाहे ग्वाल बाल हो और चाहे स्वयं राधा हो, जिसने सारा जीवन कन्हैया को याद करके, रोते हुए गुजार दिया |

पर कहते हैं कोई ऐसा शख्स भी हुआ, जिसके लिए मेरा ठाकुर स्वयं रोया हो|
जी हां, एक भक्त ऐसा हुआ हुआ मेरे ठाकुर के जीवन में , कि वह जितना मेरे ठाकुर को याद करके रोया, उससे कहीं ज्यादा, मेरा ठाकुर उसके लिए रोया, और ऐसा भक्त था, मेरे कन्हैया का अनन्य मित्र सुदामा |

लोग कहते हैं कन्हैया ने सारा जीवन राधा से बहुत प्रेम किया, और शायद कन्हैया ने राधा से अधिक प्रेम किसी और से किया भी नहीं |

लेकिन कहते हैं कोई एक शक्स अगर ऐसा था कन्हैया के जीवन में, जिस से कन्हैया ने राधा के समान ही, राधा के बराबर प्रेम किया, तो वह एकमात्र शक्स था सुदामा |
आइए यह चंद पंक्तियां , उस मित्र के लिए जिसके लिए तीनों लोकों के मालिक ने स्वयं आंसू बहाए |
बहुत सुंदर प्रसंग कहते हैं कि बाबा …

जितना राधा रोई रोई -2 , कान्हा के लिए,
जितना राधा रोई रोई , कान्हा के लिए,
कन्हैया उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए
कन्हैया, उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए
हो जितना राधा रोई रोई , कान्हा के लिए,
जितना राधा रोई रोई , कान्हा के लिए,
कन्हैया उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए
कन्हैया, उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए -4
बोला हो हो मतवाला यार मेरा मुरली वाला -2

यार की हालत देखी, उसकी हालत पर रोया -2
यार के आगे अपनी, शान और शौकत पर रोया -2
यार की हालत देखी, उसकी हालत पर रोया -2
यार के आगे अपनी, शान और शौकत पर रोया -2
ऐसा तड़पा तड़पे क्षमा -2, परवाने के लिए
ऐसा तड़पा तड़पे क्षमा , परवाने के लिए
कन्हैया उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए-2
बोला हो हो मतवाला यार मेरा मुरली वाला -2

पांव के छाले देखें, तो दुख के मारे रोया -2
पांव धोने के खातिर, खुशी के मारे रोया -2
पांव के छाले देखें, तो दुख के मारे रोया -2
पांव धोने के खातिर, खुशी के मारे रोया -2
हो आंसू थे भरपाई-2, अब तो जीने के लिए
आंसू थे भरपाई, अब तो जीने के लिए
कन्हैया उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए-2
बोला हो हो मतवाला यार मेरा मुरली वाला -2

उसके आने से रोया, उसके जाने पर रोया -2
होके गदगद चावल के, दाने-दाने पर रोया-2
उसके आने से रोया, उसके जाने पर रोया -2
होके गदगद चावल के, दाने-दाने पर रोया-2
हो बनवारी वह रोया -2, बस याराना के लिए
बनवारी वह रोया, बस याराना के लिए
कन्हैया उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए
कन्हैया, उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए
हो जितना राधा रोई रोई , कान्हा के लिए,
जितना राधा रोई रोई , कान्हा के लिए,
कन्हैया उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए
कन्हैया, उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए

कन्हैया, उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए…
********************************************************
Song: Kanaiya Utna Roya Roya Hai Sudama Ke Liye
Singer: Mukesh Bagda
Album: Sharan
Category:HIndi Devotinal
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki

To set this song as your Caller Tune :-
AIRTEL – Direct Dial – 5432114571247
IDEA – SMS – DT 5918021 SEND TO 55456
BSNL (S/E) – SMS – BT 5918021 SEND TO 56700
VODAFONE – SMS – CT 5918021 SEND TO 56789
TATA DOCOMO – SMS – SET 5918021 SEND TO 543211
TATA CDMA – SMS – WT 5918021 SEND TO 12800
BSNL (N/W) – SMS- BT 2407624 SEND TO 56700
VIDEOCON – SMS- ACT 1001001160 SEND TO 543211
RELIANCE – SMS- CT 6186305 SEND TO 51234
AIRCEL IMI – SMS – DT2407624 SEND TO 53000

Download-Button1-300x157

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *