खाटू श्याम भजन | जब जब घूमे बाबा थारी मोरछड़ी हिंदी भजन लिरिक्स – Bhakti Gaane

खाटू श्याम भजन | जब जब घूमे बाबा थारी मोरछड़ी हिंदी भजन लिरिक्स – Bhakti Gaane


जब जब घूमे बाबा थारी मोरछड़ी,

बरसाए श्याम खुशियों की झड़ी,

जब जब घूमें बाबा थारी मोरछड़ी,

करती है भक्तों पे मेहर बड़ी,

जब जब घूमें बाबा थारी मोरछड़ी।।

यूँ ही नहीं इसकी ये दुनिया दीवानी,

कुछ ना तो कुछ है इसकी कहानी,

सबकी ही नज़रों में सांवरे चढ़ी,

जब जब घूमें बाबा थारी मोरछड़ी।।

हर काम भक्तों का पल में बना दे,

भक्तों के कष्टों को पल में मिटा दे,

दूर करे विपदा ये बड़ी से बड़ी,

जब जब घूमें बाबा थारी मोरछड़ी।।

मोरछड़ी तेरी श्याम सबसे निराली,

जिसपे मेहर करे उसकी दिवाली,

‘शर्मा’ की खाली झोली पल में भरी,

जब जब घूमें बाबा थारी मोरछड़ी।।

बरसाए श्याम खुशियों की झड़ी,

जब जब घूमे बाबा थारी मोरछड़ी,

करती है भक्तों पे मैहर बड़ी,

जब जब घूमें बाबा थारी मोरछड़ी।।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *